Best Shayari For School and College Programs!!!
भारत का नया गीत
××××××××××××××××
आओ बच्चों तुम्हे दिखायें,
शैतानी शैतान की... ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की...।।
बड़े-बड़े नेता शामिल हैं,
घोटालों की थाली में ।
सूटकेश भर के चलते हैं,
अपने यहाँ दलाली में ।।
देश-धर्म की नहीं है चिंता,
चिन्ता निज सन्तान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की...।।
चोर-लुटेरे भी अब देखो,
सांसद और विधायक हैं।
सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये,
सचमुच के खलनायक हैं ।।
भिखमंगों में गिनती कर दी,
भारत देश महान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की...।।
जनता के आवंटित धन को,
आधा मंत्री खाते हैं ।
बाकी में अफसर ठेकेदार,
मिलकर मौज उड़ाते हैं ।।
लूट खसोट मचा रखी है,
सरकारी अनुदान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की...।।
थर्ड क्लास अफसर बन जाता,
फर्स्ट क्लास चपरासी है,
होशियार बच्चों के मन में,
छायी आज उदासी है।।
गंवार सारे मंत्री बन गये,
मेधावी आज खलासी है।
आओ बच्चों तुम्हें दिखायें,
शैतानी शैतान की...।।
नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की.
लेखक - अज्ञात
╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯
सफलता कभी पक्की नही होती...l
और असफलता कभी भी अन्तिम नही होती...ll
इसलिए अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो...!
जब तक आपकी जीत एक इतिहास न बन जाये...!!
By : राजेश तिवारी फौजी
╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯
मेरे दोस्तों मेरे अज़ीज़ों में शामिल हो तुम,
फिर भी न जाने क्यों इतने ज़ालिम हो तुम,
दे देते हो सज़ा हमें अकेले उन गुनाहों की,
जिन गुनाहों में शामिल हो तुम।
╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯
ख़ुशी के आँसूं
गम की मुस्कान
यही होनी चाहिए
हर इंसान की पहचान
╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯
बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता,
ये दोनों ऐसे चोर है जो हमारे आज की खुशियाँ चुरा लेते है !!
╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯
प्रकृति......
रूपक भी क्यों ना करे तुमसे प्यार
तुम ही तो हो इस जग में सबसे सुंदर।
तुमसे तो ही है सारा जग इतना प्यारा
तुम्हारे लिए तो है इस जग में सभी प्यारा।
एक रंग नहीं सभी रंग तो है तुझमें ही समाया
तुम्हारे खुशबू से ही है ये सारा जग महकाया।
तुम्हारी बाहों में आकर हर कोई हर गम भूल जाता है
तुम्हारी सुंदरता तो सबको अपने पास खींच लाता है।
तुम्हारे साथ जिंदगी जीने में अलग ही अनुभूति होता है
तुम्हारी दुनिया माया की दुनिया से अलग ही रहता है।
तुमसे ही तो इस जग में हर कोई जुड़ा हुए है
रूपक तुम्हारी सुंदरता पहचान कर धन्य हुआ है।
╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯╭─❀⊰╯
To be continued....
0 Comments
Please do not spam the comment box.